वायु प्रदूषण फैलाने वालों से वसूलेंगे 50 हजार रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता कानपुर वायु प्रदूषण फैलने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने जोनव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:41 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:41 AM (IST)
वायु प्रदूषण फैलाने वालों से वसूलेंगे 50 हजार रुपये जुर्माना
वायु प्रदूषण फैलाने वालों से वसूलेंगे 50 हजार रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, कानपुर : वायु प्रदूषण फैलने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने जोनवार टीमें बनाई हैं। खुले में मलबा और सामग्री डालने वालों को चिह्नित कर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एनजीटी की सख्ती के बाद से नगर निगम का अमला हरकत में आया है। मुख्य अभियंता कैलाश सिंह ने सभी जोनल अभियंता और पर्यावरण अभियंता को आदेश दिए हैं कि शहर में निर्माण सामग्री बिना ढके बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। शहर में वर्तमान समय में पांच हजार से ज्यादा निर्माण सामग्री बेचने वालों की दुकानें हैं। कल्याणपुर, शारदा नगर, ग्वालटोली, इंदिरा नगर, जवाहर नगर, नेहरू नगर, किदवईनगर गीतानगर, यशोदानगर, पनकी, गंगागंज, शताब्दी नगर में धड़ल्ले से ये दुकानें संचालित हो रही हैं। इसके साथ ही शहर में दर्जनों मकानों का निर्माण हो रहा है, लेकिन कहीं भी वायु प्रदूषण का ध्यान नहीं है। खुले में निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा होने व बिना परदे के निर्माण होने से धूल उड़ती रहती है। इन सभी पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। एनजीटी के आदेश के तहत 50 हजार रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी