दिसंबर तक डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर काम होगा पूरा, भाऊपुर से प्रयागराज के बीच बनना है 236 किमी लंबा डीएफसी

अजय कुमार ने भाऊपुर से सरसौल के बीच चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सागर और आगरा मार्ग पर बन रहे दोनों आरओबी का काम देखा। अफसरों ने बताया कि सागर मार्ग पर बने रहे रेल ओवरब्रिज का काम करीब 70 फीसद पूरा हो चुका है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 02:34 PM (IST)
दिसंबर तक डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर काम होगा पूरा, भाऊपुर से प्रयागराज के बीच बनना है 236 किमी लंबा डीएफसी
यहां गार्डर रखने और मिट्टी भरने का काम होना है।

कानपुर, जेएनएन। कोविड संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई तो डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के काम ने भी रफ्तार पकड़ा। भाऊपुर से खुर्जा के बीच डीएफसी लाइन शुरू होने के बाद भाऊपुर से प्रयागराज के बीच 236 किमी लंबे डीएफसी ट्रैक के निर्माण को दिसंबर 2021 तक पूरा करने की तैयारी है।

डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार ने भाऊपुर से सरसौल के बीच चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सागर और आगरा मार्ग पर बन रहे दोनों आरओबी का काम देखा। अफसरों ने बताया कि सागर मार्ग पर बने रहे रेल ओवरब्रिज का काम करीब 70 फीसद पूरा हो चुका है। यहां स्टील गार्डर रखने का काम चल रहा है, जबकि आगरा रोड पर बन रहे रेल ओवरब्रिज का काम अक्टूबर तक हो जाएगा। यहां गार्डर रखने और मिट्टी भरने का काम होना है।

नौबस्ता में पांडु नदी के पास कानपुर-घाटमपुर मार्ग पर बनाया जा रहा ओवरब्रिज का काम भी तेज हो गया है इसे अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। कानपुर- आगरा मार्ग पर बन रहे रेल ओवरब्रिज का काम अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

डीएफसी के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि भाऊपुर से प्रयागराज के बीच 236 किमी लंबा रेल ट्रैक बिछाना है, जिसमें 180 किमी रेल लाइन बिछाने का काम हो चुका है। भाऊपुर से सरसौल के बीच 45 किमी पर काम चल रहा है। इसमें 15 किमी लाइन का काम पूरा हो गया है। 

chat bot
आपका साथी