बिठूर तक ट्रेन से जाने की जल्द पूरी होगी ख्वाहिश, मंधना से चौधरीपुर तक दौड़ी डीएमसी

ट्रैक के दोनों किनारे डाली गई गिट्टियां, तीसरे प्रयास में पूरी की सबसे लंबी दूरी।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:20 PM (IST)
बिठूर तक ट्रेन से जाने की जल्द पूरी होगी ख्वाहिश, मंधना से चौधरीपुर तक दौड़ी डीएमसी
बिठूर तक ट्रेन से जाने की जल्द पूरी होगी ख्वाहिश, मंधना से चौधरीपुर तक दौड़ी डीएमसी
कानपुर (जागरण संवाददाता)। इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने को हैं। अमान परिवर्तन के बाद तीसरी बार इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन (डीएमसी) दौड़ी। ट्रेन में गिट्टियां लदी थीं, जिन्हें सोमवार की सुबह ट्रैक के किनारे डाला गया। इसी के साथ बिठूर तक पैसेंजर ट्रेन के आने के इंतजार की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है।
मंधना से बिठूर तक नया रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पिछले दिनों ही पूरा हुआ है। नई निर्माणदायी एजेंसी ने 3 नवंबर को आठ किमी लंबे रेलवे ट्रैक का बाकी बचा काम पूरा कर लिया था। रविवार को गिट्टियां लादकर 20 वैगन की एक ट्रेन मंधना से चौधरीपुर तक पहुंची।
इस ट्रेन को डीएमसी कहते हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी दो बार डीएमसी द्वारा मंधना से चौधरीपुर तक गिट्टियां डालने का काम किया जा चुका है लेकिन इस बार ट्रेन ने पहली की अपेक्षा करीब एक किमी का सफर अधिक किया। अब चौधरीपुर से नया ब्रह्मवर्त रेलवे स्टेशन तक ट्रैक को दुरुस्त किया जाएगा। पहले लेवलिंग होगी और उसके बाद ट्रैक किनारे गिट्टियां डाली जाएंगी। अनुमान के मुताबिक बचे ट्रैक की लंबाई करीब 1.80 किमी है, जिसे इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।  
chat bot
आपका साथी