जीएसवीएम के 190 इंटर्न छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्र-छात्रों के लिए राहत भरी खबर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 02:17 AM (IST)
जीएसवीएम के 190 इंटर्न छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा
जीएसवीएम के 190 इंटर्न छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

जागरण संवाददाता, कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्र-छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लंबित मांग को मानते हुए मानदेय 4500 हजार रुपये बढ़ा दिया है। इसका फायदा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप कर रहे 190 छात्र-छात्राओं को मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी शासन के निर्देश पर उनके बकाए भुगतान के आदेश दिए हैं।

प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने बताया कि पहले इंटर्न छात्रों को 7500 रुपये मानदेय मिलता था। शासन ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। अब उन्हें हर माह 12 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। शासन के पत्र के आधार पर लेखा लिपिक को इंटर्न छात्र-छात्राओं का एरियर बनाने के आदेश दिए हैं। कॉलेज में पहले 190 एमबीबीएस सीटें थीं, जिसे वर्ष 2019 में बढ़ाकर 250 कर दिया गया है।

नहीं रहे साहित्यकार व चिकित्सक डॉ. सूर्यप्रसाद शुक्ला

जासं, कानपुर : दर्शनपुरवा निवासी साहित्यकार व चिकित्सक डॉ. सूर्यप्रसाद शुक्ला का मंगलवार रात निधन हो गया। उन्होंने अस्मिता काव्य संग्रह की रचना की है। इसके साथ ही हिदी गीतों पर भी पुस्तक लिखी है। उन्हें साहित्य व आयुर्वेद रत्न का सम्मान हासिल था। 85 वर्षीय डॉ. सूर्यप्रसाद शुक्ला का अंतिम संस्कार गुरुवार को 11 बजे भैरवघाट पर होगा। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र, दो पौत्र व तीन पौत्री छोड़ गए हैं। उन्होंने 72 वर्ष की आयु में डीलिट किया था।

शहीद जगन्नाथ पांडेय को किया याद

कानपुर : जेके जूट मिल मजदूर यूनियन ने बुधवार को जरीब चौकी स्थित शहीद स्थल पर शहीद जगन्नाथ पांडेय का 75 वां शहादत दिवस मनाया। शहीद दिवस की अध्यक्षता करते हुए हिद मजदूर सभा के राम किशोर पांडेय ने कहा कि आज के दिन ही 6 जनवरी 1947 को सवेतन अवकाश की मांग कर रहे श्रमिकों ने जुलूस निकाला था। जरीब चौकी पर निहत्थे मजदूरों पर गोलियां बरसाईं गईं, जिसमें जेके जूट मिल के छह मजदूरों सहित जगन्नाथ पांडेय शहिद हो गए थे। इस दौरान धर्मपाल सिंह, किशन, राम संजीवन, रविदर सिंह, कमलेश बहादुर, अभय सिंह व सुधीर कुमार दुबे मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी