एनजीटी के आदेश पर हरकत में आया जल निगम

जागरण संवाददाता, कानपुर: एनजीटी के आदेश मिलने के बाद जल निगम के अभियंता हरकत में आ गए है। फाइलों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 01:02 AM (IST)
एनजीटी के आदेश पर हरकत में आया जल निगम
एनजीटी के आदेश पर हरकत में आया जल निगम

जागरण संवाददाता, कानपुर: एनजीटी के आदेश मिलने के बाद जल निगम के अभियंता हरकत में आ गए है। फाइलों में बंद पड़े स्वीकृत प्रोजेक्टों को समय पर कराने के लिए मंथन शुरू कर दिया है।

सीसामऊ नाला टैपिंग व उसके दूषित पानी को ट्रीट करने के 63.80 करोड़ के प्रोजेक्ट को शुरू कराने के लिए ठेकेदार को शनिवार को आदेश पत्र भेजा गया। इसमें जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया है। कंपनी पहले ही फाइनल हो चुकी है। साथ ही नमामि गंगे के तहत सीसामऊ नाले के लिए 50 करोड़ रुपये भी जारी हो गए हैं।

इसी कड़ी में 370 करोड़ रुपये से 34 वार्डो में पड़ने वाली सीवर लाइनों का प्रोजेक्ट को विश्वबैंक की मुहर के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। जल निगम के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि दोनों प्रोजेक्टों को चालू कराने की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी