प्रमाण पत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, कानपुर : अब चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट में लिपिकों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 01:01 AM (IST)
प्रमाण पत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
प्रमाण पत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, कानपुर : अब चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट में लिपिकों के यहां चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन आवेदन करें और आवेदन की स्थिति घर बैठे देखते रहें। अब यह प्रमाण पत्र आपको हर हाल में 30 दिन के अंदर मिल जाएगा। जब प्रमाण पत्र बन जाए तो कलेक्ट्रेट जाकर प्राप्त कर लें। प्रदेश में कानपुर नगर पहला जिला है जहां यह सुविधा सोमवार से आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शुरू हो रही है।

अभी हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद आए दिन लिपिक के पास जाकर पता करना होता है कि प्रमाण पत्र बना या नहीं। अक्सर लिपिक कह देते हैं कि अभी तहसील और पुलिस विभाग से रिपोर्ट नहीं लगी है। ऐसे में आवेदनकर्ता को बिना वजह भागदौड़ करनी पड़ती है पर अब ऐसा नहीं होगा। आवेदनकर्ता पोर्टल पर देख लेंगे कि लेखपाल, पुलिस की रिपोर्ट लगी या नहीं। डीएम, एडीएम के हस्ताक्षर हुए या नहीं। इसी तरह किसी विभाग में नियुक्ति होने के बाद आवेदनकर्ताओं का पुलिस सत्यापन कराया जाता है। वेरीफिकेशन के लिए पहले संबंधित विभाग से डीएम के यहां पत्र आता है। वहां से एसएसपी कार्यालय और फिर थाने को जाता है। इसमें काफी समय बीत जाता है और समय से विभाग में रिपोर्ट नहीं पहुंच पाती है। अब वेरीफिकेशन पर रिपोर्ट लगी या नहीं यह जानना आसान होगा। इसी तरह डीएम कार्यालय में जो भी शिकायतें आएंगी उन्हें भी इस पोर्टल पर डाला जाएगा। लोग जान सकेंगे कि उनकी शिकायत का निस्तारण हुआ या नहीं।

यहां करें आवेदन

www.द्भड्डठ्ठह्यह्वठ्ठ2ड्डद्ब.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ

--------------

ऑनलाइन सुविधाएं लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिलें यह कोशिश है। इसी कड़ी में सोमवार से नई सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

- सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी