शोहदा पुलिस का नाम सुन भड़का, छात्रा व साथी को पीटा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा में एक शोहदे ने पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर कोचिंग स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:00 AM (IST)
शोहदा पुलिस का नाम सुन भड़का, छात्रा व साथी को पीटा
शोहदा पुलिस का नाम सुन भड़का, छात्रा व साथी को पीटा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा में एक शोहदे ने पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर कोचिंग से लौट रही छात्रा व उसके साथी को पीट दिया। लोगों के खदेड़ने पर शोहदा वहां से भाग निकला। वहीं पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

बर्रा चार निवासी एक प्राइवेट कर्मी की बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। शनिवार देर शाम बर्रा दो स्थित एक को¨चग से पढ़कर घर लौट रही थी। इलाके के एक युवक ने छात्रा पर अश्लील कमेंट करते हुए रोक लिया। छात्रा के विरोध पर हाथ पकड़ लिया और अश्लीलता कर दी। शोर सुन पीछे आ रहे छात्रा के साथ को¨चग में पढ़ने वाले साथी ने पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो शोहदे ने पास में पड़े डंडे से युवक को मारना शुरू कर दिया, बचाने आई छात्रा को भी पीटा। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग दौड़े तो शोहदा भाग निकला। बर्रा एसओ प्रदीप कुमार ¨सह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। छात्रा ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी