बच्चों ने कीर्तन, पंजाबी भाषा व गतका में दिखाए जौहर

जागरण संवाददाता, कानपुर: गर्मी की छुंिट्टयों में शहर के विभिन्न स्कूलों में लगाए गए समर कैंप में ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 09:39 PM (IST)
बच्चों ने कीर्तन, पंजाबी भाषा व गतका में दिखाए जौहर
बच्चों ने कीर्तन, पंजाबी भाषा व गतका में दिखाए जौहर

जागरण संवाददाता, कानपुर:

गर्मी की छुंिट्टयों में शहर के विभिन्न स्कूलों में लगाए गए समर कैंप में बच्चों को कीर्तन, पंजाबी भाषा, गतका और पंजाबी भाषा सिखाया, जिसका प्रशिक्षण लेकर बच्चों ने जौहर दिखाए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल की ओर से गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा ब्लाक नंबर 11, गोविंद नगर में गुरुद्वारा साहिब में बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन, कविता, लेक्चर दिये। प्रतियोगिता को तीन श्रेणी में बांटा गया। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मई से 25 जून तक चला। लखनऊ के आलमबाग गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निर्मल सिंह एवं स्टडी सर्किल के प्रमुख सरदार बजिन्दर पाल सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। गुरुद्वारा के प्रधान तेजपाल सिंह, मनमीत सिंह, अजीत पाल सिंह, दलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, तरनजीत सिंह थे।

-------------

इंसेट..

विजेता बच्चों को पुरस्कार

तीनों स्कूलों के प्रतिभागियों के लिये बनाये गये ग्रुप में कीरत कौर, हरलीन कौर, अवलीन कौर, दिलप्रीत कौर, जयरस सिंह, सिमर सिंह, अश्मीता सचदेवा, सिमरजीत कौर, कमलप्रीत सिंह, दर्शनदीप सिंह, सिमरन कौर प्रथम स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी