कूड़ा उठाया, स्वच्छता शपथ दिलाई और पौधे रोपे

जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा के घाटों को स्वच्छ करने की मुहिम के तहत शनिवार को डीएम ने प्रशासनिक औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 10:51 PM (IST)
कूड़ा उठाया, स्वच्छता शपथ दिलाई और पौधे रोपे
कूड़ा उठाया, स्वच्छता शपथ दिलाई और पौधे रोपे

जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा के घाटों को स्वच्छ करने की मुहिम के तहत शनिवार को डीएम ने प्रशासनिक और नगर निगम के अफसरों के साथ सिद्धनाथ घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उठाया गया और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही पौधों का रोपण कर उन्होंने लोगों से गंगा को प्रदूषित न करने की अपील की।

सुबह घाट के आसपास रहने वाले लोगों के साथ डीएम सुरेंद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक आनंद ने झाड़ू लगाया। इसके बाद कूड़ा उठाया। दुकानदारों को पालीथीन का उपयोग न करने की अपील की। दुकानदारों से कहा कि वे कोई भी सामग्री पालीथीन के कैरीबैग में न दें। प्लास्टिक का गिलास न बेचने के लिए प्रेरित किया। सिद्धनाथ मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से खाद बनाए जाने की अपील की। उन्होंने घाट किनारे पौधे रोपे। कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक गंगा को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा तब तक गंगा की धारा अविरल और निर्मल नहीं होगी। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राज नारायण पाडेय ने कहा गंगा जीवित प्राणी है। जो प्रदूषण कर रहे हैं उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. पंकज श्रीवास्तव ने कूड़े का नियमित उठान कराने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी