जीएसटी का विरोध नहीं, सरलीकरण हो

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसटी के मुद्दे पर श्याम बिहारी गुट की रणनीति क्या होगी, इसकी लाइन-लेंथ त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 01:01 AM (IST)
जीएसटी का विरोध नहीं, सरलीकरण हो
जीएसटी का विरोध नहीं, सरलीकरण हो

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसटी के मुद्दे पर श्याम बिहारी गुट की रणनीति क्या होगी, इसकी लाइन-लेंथ तय कर दी गई है। 23 जून को राष्ट्रीय स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र दिल्ली पहुंच गए हैं। बुधवार को फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे, बस वह चाहते हैं कि इसका सरलीकरण हो।

उन्होंने कहा कि एक देश-एक कर की बात कही गई थी तो उसे लागू किया जाना चाहिए। जिन देशों में जीएसटी लागू है, उन्होंने वहां के नियमों को निकलवाया है, सभी जगह एक ही टैक्स है। दो देश ही हैं जहां 17 फीसद टैक्स है वरना कहीं 15 फीसद से ज्यादा टैक्स नहीं है। इसलिए भारत में भी 15 फीसद टैक्स रखा जाए और सभी चीजों पर टैक्स की दर एक ही हो। उनके मुताबिक 23 जून को दिल्ली में बैठक होगी, उसके बाद 25 जून को कानपुर में व्यापारियों की प्रांतीय स्तर की बैठक होगी। व्यापारियों की मांग जनतांत्रिक तरीके से करेंगे।

मिश्र ने कहा कि जीएसटी पूरी ऑनलाइन चलेगा और इसके लिए मजबूत नेटवर्क की जरूरत है। अभी भारत अमेरिका नहीं बना है। 10 साल बाद हो सकता है, यह नेटवर्क के मामले में अमेरिका के बराबर हो जाए। वह मंगलवार से दिल्ली में हैं लेकिन कल पूरे दिन उनके फोन से नेटवर्क गायब रहा। जब दिल्ली में यह स्थिति है तो बाकी जगह का हाल अंदाजा लगा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी