फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी में दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, कानपुर : कल्याणपुर में युवक के फेसबुक पर किए कमेंट पर दारोगा ने अभद्र टिप्पणी कर दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 01:00 AM (IST)
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी में दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी में दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, कानपुर : कल्याणपुर में युवक के फेसबुक पर किए कमेंट पर दारोगा ने अभद्र टिप्पणी कर दी। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। युवक के डीजीपी को ट्वीट करने के बाद पुलिस ने दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

चंदेल नगर निवासी नवनीत सक्सेना बजरंग दल कार्यकर्ता हैं। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने फेसबुक पर आरक्षण को लेकर अपने कमेंट लिखे थे। आरोप है कि इसे लेकर गोंडा पुलिस लाइन में तैनात झांसी निवासी दारोगा दयाशंकर सिंह ने अभद्र टिप्पणी कर दी। नवनीत का आरोप है कि जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो विभागीय मामला होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद उसने डीजीपी को ट्वीट किया तब जाकर पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इंस्पेक्टर राजवर्धन गौड़ ने बताया कि दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी