पीएमओ की टीम आएगी ट्रेनिंग सेंटर

जागरण संवाददाता, कानपुर : देश के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 01:00 AM (IST)
पीएमओ की टीम आएगी ट्रेनिंग सेंटर
पीएमओ की टीम आएगी ट्रेनिंग सेंटर

जागरण संवाददाता, कानपुर : देश के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है। इसके पहले पीएमओ की टीम ट्रेनिंग सेंटर में आएगी। ये आधुनिक कंप्यूटराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर विकास नगर स्थित रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर में तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग को अवगत कराया है कि उनकी टीम ये तय करेगी कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री कैसे वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। देश भर में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए इस ट्रेनिंग सेंटर की उपयोगिता बढ़ गई है। सेंटर में वाहन फिटनेस, लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट, भारी वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि होगा। रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य धनजी राम ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था देखने के लिए पीएमओ कार्यालय से टीम आएगी। हालांकि अभी टीम आने की तिथि घोषित नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी