किशोरी को सेंट्रल पर छोड़ भाग निकला प्रेमी

जागरण संवाददाता, कानपुर : निकाह करने और नैनीताल घुमाने का झांसा देकर बाराबंकी से किशोरी को लेकर आया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
किशोरी को सेंट्रल पर  छोड़ भाग निकला प्रेमी
किशोरी को सेंट्रल पर छोड़ भाग निकला प्रेमी

जागरण संवाददाता, कानपुर : निकाह करने और नैनीताल घुमाने का झांसा देकर बाराबंकी से किशोरी को लेकर आया युवक पैसे खत्म होने पर सेंट्रल स्टेशन पर ही छोड़कर भाग निकला। आरपीएफ ने कैंट साइड से किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बाराबंकी के जैदपुर थाने में किशोरी के अगवा किए जाने का मुकदमा दर्ज है।

बाराबंकी के जैदपुर के बलछत निवासी 16 वर्षीय रेहाना (परिवर्तित नाम) के बक्शी का तालाब लखनऊ निवासी दिलखुश से प्रेम संबंध थे। दिलखुश ने रेहाना को नैनीताल घूमने और निकाह करने का झांसा दिया। जिसके बाद वह 24 मई की रात डेढ़ बजे घर से जेवर लेकर भाग निकली। रेहाना ने आरपीएफ को बताया कि दिलखुश उसे लेकर कानपुर आया। रविवार को प्लेटफार्म पर वह सो गई। नींद टूटी तो दिलखुश गायब था। वह अकेली भटक रही थी। दारोगा राजेन्द्र सिंह रावत की नजर पड़ी तो किशोरी से पूछताछ की, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि किशोरी के पास से जेवर बरामद हुआ है। परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए।

chat bot
आपका साथी