टास्क फोर्स धुलवाकर देखेगा यूनिफार्म की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिफार्म में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)
टास्क फोर्स धुलवाकर देखेगा यूनिफार्म की गुणवत्ता
टास्क फोर्स धुलवाकर देखेगा यूनिफार्म की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिफार्म में घोटाला या गड़बड़झाला इस सत्र में नहीं चलेगा। न ही गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता किया जा सकेगा। योगी सरकार में टास्क फोर्स यूनिफार्म को धुलवाकर उसकी गुणवत्ता देखेगा। कमी सामने आने पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सीधे एफआइआर कराई जाएगी। वर्ष 2017-18 में नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण को लेकर मुख्य सचिव की ओर से कमिश्नर, डीएम व अन्य अफसरों को आदेश जारी कर दिए गए। कहा गया है कि एक से 15 जुलाई तक सभी बच्चों को यूनिफार्म मिल जाए। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग में हर साल यह स्थिति रहती है कि देरी से बच्चों तक यूनिफार्म पहुंचती है। वहीं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों को हमेशा रेडीमेड यूनिफार्म ही वितरित होती है। अफसर संज्ञान मिलने पर महज जांच कराते हैं, कार्रंवाई के नाम पर खानापूरी होती है।

-----------

एक नजर बच्चों की संख्या पर

प्राथमिक विद्यालय: 1597

बच्चों की संख्या: 120578

उच्च प्राथमिक विद्यालय: 629

बच्चों की संख्या: 35512

----

बच्चों को समय से यूनिफार्म उपलब्ध कराई जाएगी। किसी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

-अंबरीष यादव, बीएसए

chat bot
आपका साथी