जेईई मेन में शहर का दबदबा

जागरण संवाददाता, कानपुर : जेईई मेन की परीक्षा में भी शहर का दबदबा रहा। जेईई मेन का परीक्षा परिणाम जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 08:45 PM (IST)
जेईई मेन में शहर का दबदबा
जेईई मेन में शहर का दबदबा

जागरण संवाददाता, कानपुर : जेईई मेन की परीक्षा में भी शहर का दबदबा रहा। जेईई मेन का परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही उत्साहित रहे। सीबीएसई ने दोपहर बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया। शहर के परीक्षा केंद्रों पर 16527 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 25 फीसद छात्र सफल घोषित किए गए हैं। जेईई मेन में सफल होने वाले दो लाख 20 हजार अग्रणी छात्रों को आइआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली अगली परीक्षा 'जेईई एडवांस' में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। आइआइटी में सीटें बढ़ने से सत्र 2017-18 में छात्रों को दाखिले के अधिक मौके मिलेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने वाले छात्र कानपुर समेत देश भर में संचालित 23 आइआइटी की 11 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

--------------------------

पापा से मिली इंजीनियर बनने की प्रेरणा :

जेईई मेन में शहर की टॉपर प्रिया मिश्रा को इंजीनियर बनने की प्रेरणा अपने पापा केएन मिश्रा से मिली। बीएसएनएल में अभियंता के पद पर कार्यरत उनके पिता केएन मिश्रा ने बचपन से ही दोनों बेटियों रिचा व प्रिया को इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया। बड़ी बेटी रिचा बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग से बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। अपनी बड़ी बहन को देखकर प्रिया ने भी जीतोड़ मेहनत करके अपने पिता का सपना पूरा किया। उनकी ख्वाहिश आइआइटी मुंबई अथवा आइआइटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने की है।

---------

प्रिया मिश्रा के जेईई मेन के अंक :

भौतिक विज्ञान : 105

रसायन विज्ञान : 101

गणित : 99

chat bot
आपका साथी