अपनी प्रतिभा से दिया समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर: पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में नौवीं कक्षा के छात्र कृष्णनांश अग्रवाल ने केशव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 06:56 PM (IST)
अपनी प्रतिभा से दिया समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश
अपनी प्रतिभा से दिया समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर: पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में नौवीं कक्षा के छात्र कृष्णनांश अग्रवाल ने केशव नगर क्षेत्र में कल्याणेश्वर मंदिर के पास लोगों को रोजाना 12 दिन तक कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में 11वीं के छात्र अनुभव मिश्रा ने फेरी, सब्जी, पान बेचने वाले व विद्यार्थियों को स्वच्छता के लाभ बताने के लिए खुद से तैयार डस्टबिन सौंपे। अपने हुनर से समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश देने के लिए इन दोनों छात्रों की कवायद तो महज बानगी है। ऐसे 37 छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता, नशामुक्ति, पर्यावरण व पौधारोपण, डेंगू व समकक्ष बीमारियों के फैलने संबंधी कारण व उनकी रोकथाम के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार किए। सभी का मकसद था शहरवासियों को जागरूक करना। शनिवार को उनकी उसी मेहनत का परिणाम पुरस्कार के रूप में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मिला। यहां स्वस्थ समाज समिति की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता प्रकल्प पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, ऐसे कई तरह के प्रकल्प संचालित होने चाहिए। वरिष्ठ आर्थोपेडिक व जोड़ (संधि) प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सक डॉ.एएस प्रसाद ने कहा कि यूपी, आइसीएसई व सीबीएसई स्कूलों के 309 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट द्वारा समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का प्रयास किया। ऐसे में प्रोजेक्ट की वास्तविकता जांच व बेहतर कार्य करने वाले 37 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था महासचिव राजीव बाजपेयी, डॉ.प्रवीण कटियार, डॉ.अल्का शर्मा, डॉ.अंगद सिंह, चंदन अग्रवाल, गीता टंडन कपूर, संजीव पाठक, राकेश सूरी, डॉ. सी.नेहलानी, डॉ.गीता मिश्र आदि उपस्थित रहे।

ये हुए पुरस्कृत:

बालवर्ग: कृष्णनांश अग्रवाल, मयंक सिंह, आयशा बारसी, स्मृति मिश्रा, अनु सिंह, स्तुति दुबे।

किशोर वर्ग: अंशु मिश्रा, अनुभव मिश्रा, दिव्यांकर गुप्ता, दीक्षा द्विवेदी, सलोनी मिश्रा, चाहत परनामी, मानसी सिंह, नैंसी राठौर, सोनम वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, आर्यन मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, अर्पित सिंह, ललित सिंह सेंगर, मृत्युंजय मिश्रा, पार्थ अग्रवाल, प्रसंग अग्रवाल, सागर यादव, शगुन शुक्ला, सृजत मिश्रा, प्रखर टंडन, अमित पाल, ओमेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, आनंद सिंह कोस्टा, नीरज कुमार सिंह, अभिषेक पाल, कोमल गुप्ता, दिव्याली त्रिपाठी, श्रेया अग्निहोत्री, रत्नप्रिया।

chat bot
आपका साथी