लाइसेंस रद के फैसले से नाराज केरोसिन दुकानदारों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर: एपीएल कार्डधारकों को मिट्टी का तेल (केरोसिन) देने वाले फुटकर विक्रेताओं आपू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 08:01 PM (IST)
लाइसेंस रद के फैसले से नाराज केरोसिन दुकानदारों का प्रदर्शन
लाइसेंस रद के फैसले से नाराज केरोसिन दुकानदारों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर: एपीएल कार्डधारकों को मिट्टी का तेल (केरोसिन) देने वाले फुटकर विक्रेताओं आपूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। केरोसिन वितरण पर रोक के साथ ही लाइसेंस रद करने के फैसले से नाराज विक्रेताओं ने जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज कनौजिया को ज्ञापन सौंपा।

दुकानदारों ने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि वे लाइसेंस रद करने के बजाय अंत्योदय और पात्र गृहस्थों के लिए जारी किए गए राशन का वितरण करने का अधिकार उन्हें दें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि उनके मांग पत्र को शासन को भेजेंगे। लायर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार शुक्ल ने कहा कि 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन करने वालों में विजय प्रकाश पांडेय, झब्बू लाल, शोभित शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, विनोद कुमार साहू, राम दुलारे, राज कुमार, राकेश कुमार दीक्षित, अंकित कुमार तिवारी, विक्की केसरवानी, नवीन सोनकर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी