28 अप्रैल तक मध्य प्रदेश से आएंगी ईवीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर: निर्वाचन आयोग ने ईवीएम लाने की तारीख तय कर दी है। हर हाल में 28 अप्रैल तक ई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 06:58 PM (IST)
28 अप्रैल तक मध्य प्रदेश से आएंगी ईवीएम
28 अप्रैल तक मध्य प्रदेश से आएंगी ईवीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर: निर्वाचन आयोग ने ईवीएम लाने की तारीख तय कर दी है। हर हाल में 28 अप्रैल तक ईवीएम शहर आ जाएंगी। पहले मध्य प्रदेश के भोपाल, श्योपुर, जबलपुर, दतिया, दमोह जिले से ईवीएम आनी थीं लेकिन अब दूसरे जिलों से आएंगी। पहले ईवीएम की 4350 कंट्रोल यूनिट और 10350 बैलेट यूनिट आनी थी, लेकिन अब इनकी संख्या में इजाफा कर दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि परीक्षण के दौरान ईवीएम खराब मिलें तो तुरंत उसे बदला जा सके।

नगर निगम का चुनाव ईवीएम से होगा जबकि अन्य निकायों का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। पहले जिन जिलों से ईवीएम आनी थी वहां के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने ईवीएम की उपलब्धता से इनकार कर दिया था। अब केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त के आदेश पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी, छतरपुर, शहडोल, देवास, बालाघाट, सिवनी, विदिशा जिले से ईवीएम आएगी। इन जिलों से ईवीएम की 4850 कंट्रोल यूनिट और 13100 बैलेट यूनिट आएगी।

कहां से आनी थी कितनी ईवीएम

जिला कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट

शिवपुरी 2200 2300

छतरपुर 1750 2000

शहडोल 900 00

देवास 00 1600

बालाघाट 00 3100

सिवनी 00 2100

विदिशा 00 2000

........................

योग 4850 13100

chat bot
आपका साथी