आरपीएफ का महिला कोच में छापा, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर : ट्रेनों की महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 01:01 AM (IST)
आरपीएफ का महिला कोच में छापा, सात गिरफ्तार
आरपीएफ का महिला कोच में छापा, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर : ट्रेनों की महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई बुधवार की भी जारी रही। आरपीएफ को शिकायत मिली कि कानपुर से लखनऊ जा रही मेमू की महिला बोगी में कुछ पुरुष यात्री जबरिया बैठ गए हैं। महिलाओं के विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी राजीव वर्मा के निर्देश पर टीम ने सुबह 11 बजे छापेमारी की। टीम को देखते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। टीम ने मौके से सात यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्त में लिया गया।

chat bot
आपका साथी