पांचवे पातशाह के प्रकाशोत्सव पर संगत निहाल

जागरण संवाददाता, कानपुर शहीदों के सरताज एवं पांचवें पातशाह श्री गुरू अरजन देव जी के प्रकाश पर्व प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 08:48 PM (IST)
पांचवे पातशाह के प्रकाशोत्सव पर संगत निहाल
पांचवे पातशाह के प्रकाशोत्सव पर संगत निहाल

जागरण संवाददाता, कानपुर

शहीदों के सरताज एवं पांचवें पातशाह श्री गुरू अरजन देव जी के प्रकाश पर्व पर रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया।

मंगलवार को गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा ब्लाक 11 गोविंद नगर में कीर्तन दरबार सजाया गया। ज्ञानी गुरदेव सिंह ने कथा में कहा कि सिख कौम में सबसे पहले शहीद गुरु अरजन देव जी हैं जो शहीदों के सरताज हैं। उन्होंने कहा कि गुरु ने अपने एक मुस्लिम शिष्य सांई मियां मीर जी के हाथों दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) की नींव रखवाकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भाईचारा का संदेश दिया। गुरुद्वारा प्रधान तेजपाल सिंह, दविन्दर सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह, बब्बी वीर, टीपी सिंह सोनू आदि ने संगत की सेवा की।

chat bot
आपका साथी