मेट्रो यार्ड के लिए टूटेंगे पालीटेक्निक कालेज के भवन

जागरण संवाददाता, कानपुर : मेट्रो प्रोजेक्ट के यार्ड के लिए पालीटेक्निक कालेज की कुछ बिल्डिंगो को तोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 06:49 PM (IST)
मेट्रो यार्ड के लिए टूटेंगे पालीटेक्निक कालेज के भवन
मेट्रो यार्ड के लिए टूटेंगे पालीटेक्निक कालेज के भवन

जागरण संवाददाता, कानपुर : मेट्रो प्रोजेक्ट के यार्ड के लिए पालीटेक्निक कालेज की कुछ बिल्डिंगो को तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। 19 अप्रैल को मंडलायुक्त आवास पर होने वाली बैठक में इसके लिए तिथि का निर्धारण होगा। साथ ही चाहरदीवारी के निर्माण में बाधा बन रहे कुछ पेड़ों की कटान का काम कब से होगा यह भी तय होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने का आदेश दिया है। ऐसे में अब लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन और केडीए के अफसर इस प्रोजेक्ट को लेकर सक्रिय हो गए हैं। चूंकि पहले इस यार्ड की चाहरदीवारी का निर्माण होना है, लेकिन पेड़ों और नाले की वजह से यह कार्य रुक गया है। इसी तरह पालीटेक्निक कालेज की कुछ बिल्डिंगों को तोड़ना है और उसके बदले में नया बहुमंजिला भवन बनाकर पालीटेक्निक कालेज प्रबंधन को सौंपा जाना है। सितंबर में भवनों को तोड़ने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक उन्हें तोड़ा नहीं जा सका है। जबकि यार्ड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होनी है ऐसे में जैसे ही तिथि निर्धारित होगी तुरंत लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा नामित ठेकेदार उन्हें तोड़ देंगे। मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव, केडीए वीसी जयश्री भोज, प्रभारी जिलाधिकारी अरुण कुमार और प्राविधिक शिक्षा विभाग के अफसर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी