वाल्दैन को मोहब्बत की नजरों से देखना भी इबादत

जागरण संवाददाता, कानपुर : जब औलाद अपने वाल्दैन यानी मां बाप को मोहब्बत की नजरों से देखते हैं तो ये भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 10:19 PM (IST)
वाल्दैन को मोहब्बत की नजरों से देखना भी इबादत
वाल्दैन को मोहब्बत की नजरों से देखना भी इबादत

जागरण संवाददाता, कानपुर : जब औलाद अपने वाल्दैन यानी मां बाप को मोहब्बत की नजरों से देखते हैं तो ये भी इबादत में शुमार होता है। हाफिज कारी तैयब कादरी ने लोगों को ये नसीहत देते हुए कहा कि अपने मां बाप को खुश रखो।

सोमवार को निशान-ए-पैक कासिद-ए-हुसैन ने शेरे खुदा हजरत मौला अली की शान में जश्न मौला अली मनाया। नायब खलीफा हाफिज मोहम्मद कफील अहमद ने कुरानपाक की तिलावत करके कार्यक्रम का आगाज किया। अध्यक्षता खलीफा शकील अहमद ने की। शोरा हजरात ने अपने कलाम पेश किए। खामोश है तो दीन की पहचान अली है, बोले तो लगता है कुरान अली है, कुरान तो देता है हमें दावत ईमान और ईमान ये कहता है कि मेरी जान अली है। इस मौके पर अबुल हाशिम कशफी, इखलाक अहमद डेविड, फाजिल चिश्ती, हाफिज शोएब, नसीम मुन्ना, हाफिज हारुन रशीद आदि थे।

chat bot
आपका साथी