एचबीटीयू में नाइट एथलेटिक मीट आज से

जागरण संवाददाता, कानपुर : इंस्टीट्यूट से विश्वविद्यालय बने 96 साल पुराने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 10:06 PM (IST)
एचबीटीयू में नाइट एथलेटिक मीट आज से
एचबीटीयू में नाइट एथलेटिक मीट आज से

जागरण संवाददाता, कानपुर : इंस्टीट्यूट से विश्वविद्यालय बने 96 साल पुराने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के इतिहास में पहली बार नाइट एथलेटिक मीट होने जा रही है। बीटेक, एमटेक व एमसीए के पांच सौ से अधिक छात्र छात्राएं इस मीट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बढ़ते तापमान को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से खेलों का आयोजन रात में कराए जाने का फैसला लिया गया है।

मंगलवार की रात से शुरू होने वाली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए करीब सौ मेटेलिक, सोडियम व हैलोजन लाइट लगाई जा रही हैं। सोमवार की रात खेलकूद परिसर में इन लाइटों को लगाए जाने का काम चलता रहा। तापमान लगातार 35 से लेकर 40 पार रहने के कारण एचबीटीयू प्रशासन ने रात में छह से 11 बजे तक खेलकूद कराए जाने की व्यवस्था के साथ छात्राओं को छात्रावास तक छोड़ने के लिए बस का इंतजाम भी किया है। स्टूडेंट एक्टीविटी काउंसिल के सचिव विकास यादव ने बताया कि यह बस छात्राओं को छोड़ने के बाद छात्रों को भी उनके छात्रावास कैंपस तक छोड़ेगी। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक, कर्मचारी व उनके बच्चों के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एथलेटिक मीट का उद्घाटन कुलपति प्रो. एमजेड खान करेंगे।

यह होंगे खेलकूद :

-दौड़ : 50 मीटर (बच्चों के लिए) सौ मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रिले

-शॉट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकसी, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो

chat bot
आपका साथी