सेंट्रल स्टेशन पर कटे फल बेचे तो लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल स्टेशन पर कटे फल बेचने वाले वेंडरों पर रेल महकमे ने शिकंजा कसना शु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 07:22 PM (IST)
सेंट्रल स्टेशन पर कटे फल बेचे तो लगेगा जुर्माना
सेंट्रल स्टेशन पर कटे फल बेचे तो लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल स्टेशन पर कटे फल बेचने वाले वेंडरों पर रेल महकमे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्टेशन डायरेक्टर ने प्लेटफार्मो पर यात्रियों के लिए कटे फल रखने वाले वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पहले जुर्माना और न सुधरने पर लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया गया है।

स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मो पर वेंडर ट्रेन के आने के पहले कटे फल बिक्री के लिए रखते हैं। ट्रेन में घूम-घूम कर बेचते हैं। गर्मी के मौसम में कटे फल खाने से सेहत पर खतरा बरकरार रहता है। इसे देखते हुए स्टेशन डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी वेंडर कटे फल की बिक्री नहीं करेगा। ऐसा करने वालों को पहले जुर्माना और बाज नहीं आने पर लाइसेंस निरस्त करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी