हाईवे किनारे ट्रक में लगी आग

कानपुर दक्षिण : नौबस्ता हाईवे किनारे लकी ट्रांसपोर्ट के बाहर ट्रक के अंदर मरियमपुर निवासी चालक ललित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 01:01 AM (IST)
हाईवे किनारे ट्रक में लगी आग
हाईवे किनारे ट्रक में लगी आग

कानपुर दक्षिण : नौबस्ता हाईवे किनारे लकी ट्रांसपोर्ट के बाहर ट्रक के अंदर मरियमपुर निवासी चालक ललित थापा स्टोव पर खाना बना रहा था। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। ट्रक में प्लाईवुड लदा होने से आग और भयावह हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक ललित क्लीनर रईस संग बरेली से प्लाईवुड लाद हैदराबाद के लिए निकला था।

chat bot
आपका साथी