नशेबाज बेटे ने मां को पीटा, थाने में होमगार्ड को दांत से काटा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा में नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने मां को डंडे से पीटकर लहु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 01:01 AM (IST)
नशेबाज बेटे ने मां को पीटा, थाने में होमगार्ड को दांत से काटा
नशेबाज बेटे ने मां को पीटा, थाने में होमगार्ड को दांत से काटा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा में नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने मां को डंडे से पीटकर लहुलूहान कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी दंपती बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी पीटा। पुलिस उसे किसी तरह काबू कर थाने लाई तो आरोपी ने सिपाहियों से भी हाथापाई करने के साथ होमगार्ड के हाथ में काट लिया।

जरौली निवासी भानुप्रताप शराब का लती है। शनिवार रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा। मां गंगादेई के डांटने पर भानुप्रताप ने मां को पीटना शुरू कर दिया व पास ही पड़ा डंडा सिर पर मार दिया, जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ीं। शोर सुन बचाने पहुंचे पड़ोसी महेंद्र कुमार व पत्नी रानी को भी पीट दिया। डायल-100 के सिपाही ने पकड़ने को कोशिश की तो उसके साथ भी हाथापाई की। पुलिस उसे थाने लाई तो यहां भी हंगामा किया। भानुप्रताप ने होमगार्ड धीरेंद्र को हवालात में ले जाते समय हाथ में काट लिया। इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी