जलकल की मनमानी, सीवर भराव से परेशानी

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा विश्वबैंक में जलकल कर्मियों की मनमानी के कारण लोग सीवर भराव क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 06:44 PM (IST)
जलकल की मनमानी, सीवर भराव से परेशानी
जलकल की मनमानी, सीवर भराव से परेशानी

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा विश्वबैंक में जलकल कर्मियों की मनमानी के कारण लोग सीवर भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यहां बने संपवेल का नियमित न चलना है। दोनों संपवेल क्षमतानुसार चलाए जाएं तो आधे से अधिक आबादी की सीवर भराव की समस्या दूर हो जाएगी।

बर्रा विश्वबैंक के कई ब्लाकों में रहने वाली करीब 70 हजार की आबादी काफी समय से सीवर भराव का दंश झेल रही है। कई बार सीवर चेंबर और नालों की साफ-सफाई कराई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। प्रताप ¨सह, गुड्डन द्विवेदी, अतुल द्विवेदी, अन्नू चंदेल, आजाद, सनी दीक्षित के मुताबिक पहले घरों के अंदर सीवर चेंबर होने के चलते सफाई कराने में दिक्कतें होती थीं। कुछ समय पहले केडीए ने यहां सीवर लाइन बिछाने का काम किया, लेकिन काम अधूरा ही छोड़ दिया, जिससे समस्या और बढ़ गई। वहीं अर्पित यादव, आशीष कुमार, अमित गुप्ता, आचार्य रितेश पांडेय आदि की मानें तो यहां पर आई-1 संपवेल में ए, बी, सी, डी, ई, एच, एच-1, आइ, आइ-1 ब्लाक और एच-1 संपवेल में ए, बी, सी, डी, ई, एफ, ई-1 व एफ-1 ब्लाक का सीवर का पानी जाता है। आई-1 संपवेल तो दिन में चलता भी है, लेकिन अभी तक यहां सिर्फ एक ही मोटर काम कर रही थी। दो दिन पहले दूसरी मोटर लगाई गई है, जबकि तीसरी मोटर काफी समय से खराब पड़ी है। वहीं एच-1 संपवेल में अधिकांश समय ताला ही पड़ा रहता है। दोनों संपवेल दिन-रात चलाए जाएं तो यहां के लोगों को सीवर की समस्या से निजात मिल सकती है।

संपवेल के नियमित न चलने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। नियमित संपवेल चलने से समस्या का समाधान हो सकेगा।

आरपी सलूजा, महाप्रबंधक जलकल

chat bot
आपका साथी