स्मार्टफोन रखकर दे रहा था परीक्षा, कॉपी सील

जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्मार्टफोन से नकल करने का मामला पकड़ा गया है। सोम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST)
स्मार्टफोन रखकर दे रहा  था परीक्षा, कॉपी सील
स्मार्टफोन रखकर दे रहा था परीक्षा, कॉपी सील

जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्मार्टफोन से नकल करने का मामला पकड़ा गया है। सोमवार को डीआइओएस डॉ. विनय मोहन वन ने चौधरी रामगोपाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबपुर झबैया का निरीक्षण किया। यहां सुबह की पाली (12वीं) में समाज शास्त्र की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान एक परीक्षार्थी स्मार्टफोन लेकर कक्ष में तसल्ली से परीक्षा दे रहा था। सचल दल टीम के सदस्यों ने उसे स्मार्टफोन समेत पकड़ लिया। फौरन उसकी कॉपी को सील कर उसे नई कॉपी लिखने के लिए दी गई। इसी तरह डीआइओएस ने एसडी इंटर कॉलेज तिलसड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान 10वीं कक्षा में अंग्रेजी के पेपर में एक नकलची पकड़ा गया गया। वहीं परीक्षाओं के दौरान गाइड के पन्ने, लिखे हुए कागज भी परीक्षार्थियों के पास से निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी