भाई के नाम पर पासपोर्ट बनवा घूमता रहा सऊदी

जागरण संवाददाता, कानपुर : भाई के नाम पर पासपोर्ट बनवाकर रावतपुर गांव का एक शातिर ठग सऊदी अरब घूमता र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
भाई के नाम पर पासपोर्ट बनवा घूमता रहा सऊदी
भाई के नाम पर पासपोर्ट बनवा घूमता रहा सऊदी

जागरण संवाददाता, कानपुर : भाई के नाम पर पासपोर्ट बनवाकर रावतपुर गांव का एक शातिर ठग सऊदी अरब घूमता रहा। शुक्रवार रात आरोपी को जब लोगों ने पुलिस के हवाले किया तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। अब पुलिस और खुफिया टीम पूछताछ में जुटी हैं। आरोपी के खिलाफ सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से रकम हड़पने का भी मुकदमा लिखा गया है।

रावतपुर गांव में रहने वाले इकबाल खां पर पूर्व में धोखाधड़ी, मारपीट और बलात्कार का भी केस है। आरोप है कि कुछ समय पहले उसने इलाके के दो युवकों की सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा लेकर रकम ली थी। लेकिन दोनों युवकों को टूरिस्ट वीजा देकर सऊदी भेज दिया था। पीड़ितों के सऊदी से लौटने से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गया। दोनों उसका इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को इकबाल लौटकर आया तो पीड़ितों को भनक लग गई। लोगों ने उसके घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। तब सूचना पाकर पुलिस पहुंची और इकबाल को पकड़कर थाने लाई। आरोप है कि जब उसका पासपोर्ट चेक किया तो उसमें इकबाल की फोटो से पहले उसके छोटे भाई मोहम्मद निहाल का नाम लिखा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ितों ने धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज कराया है। प्रभारी एसओ रवि कुमार ने बताया कि पासपोर्ट मामले की जांच के लिए एलआइयू को सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी