जैम में स्नेहा की 81वीं रैंक, कलाम से मिली प्रेरणा

कानपुर : ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम-गणित विषय के लिए) में स्नेहा सिंह कुशवाहा ने 81वीं रैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
जैम में स्नेहा की 81वीं रैंक, कलाम से मिली प्रेरणा
जैम में स्नेहा की 81वीं रैंक, कलाम से मिली प्रेरणा

कानपुर : ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम-गणित विषय के लिए) में स्नेहा सिंह कुशवाहा ने 81वीं रैंक लाकर शहर का नाम रोशन किया है। उसने पहले प्रयास में इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्नेहा की तमन्ना आइआइटी कानपुर से एमएससी करने की है।

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) में काम करने की ख्वाहिश रखने वाली स्नेहा को जैम की प्रेरणा पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से मिली। स्कूल स्तर से ही वे उनकी किताबें पढ़ती थीं। पीपीएन से 70 फीसद अंकों के साथ बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली स्नेहा बताती हैं कि यह उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्हें अभी कई और सफलताओं का रास्ता तय करना है। चिल्ड्रन केयर स्कूल शारदा नगर के प्रबंधक डा. डीसी गुप्ता की प्रेरणा भी उन्हें प्राप्त हुई। विनायकपुर निवासी स्नेहा के पिता रमेश कुमार कुशवाहा पेशे से वकील हैं जबकि मां निर्मला कुशवाहा गृहणी हैं। बड़े भाई बीटेक करने के बाद नौकरी कर रहे हैं जबकि छोटा भाई बीएससी में है।

chat bot
आपका साथी