सीवर लाइन के लिए बिना आदेश रोड क¨टग, हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा स्थित यादव मार्केट साईं मंदिर पार्क के पास एक ब्लाक से दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
सीवर लाइन के लिए बिना  आदेश रोड क¨टग, हंगामा
सीवर लाइन के लिए बिना आदेश रोड क¨टग, हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा स्थित यादव मार्केट साईं मंदिर पार्क के पास एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक के चेंबर में लाइन जोड़ने के लिए कुछ लोगों ने बिना आदेश रोड कटिंग की। इसके बाद सीवर लाइन का काम भी शुरू करा दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पार्षद पहुंचे और काम बंद कराया।

जे-वन बर्रा-एक में लोग सीवर भराव की समस्या से जूझ रहे थे। कई बार शिकायतों के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ। इस पर जलकल के अफसरों ने अस्थाई व्यवस्था के लिए वहां के लोगों को सीवर लाइन का ओवरफ्लो बर्रा-दो के चेंबर में डलवाने को कहा। शुक्रवार को जे-वन ब्लॉक के लोगों ने ओवरफ्लो की लाइन चेंबर से मिलाने के लिए साईं मंदिर पार्क के गेट पर सीसी और डामर रोड की खोदाई शुरू कर लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। इस पर बर्रा-दो के रहने रंजीत ¨सह, जगदीश ¨सह, श्रीराम कटियार, शिवकुमार तिवारी, मुन्नू लाल कुशवाहा, शिवशंकर सचान ने विरोध किया। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बर्रा-दो के लोगों की सूचना पर पार्षद सुरजीत सचान मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां काम कर रहे लोगों से रोड क¨टग का आदेश मांगा तो नहीं दिखा सके। इस पर उन्होंने जलकल विभाग के आरआई भूपेंद्र ¨सह को बुला लिया। वह भी रोड क¨टग का आदेश नहीं दिखा सके। इस पर पार्षद ने काम बंद करा दिया। जलकल जोन-5 के एक्सईएन योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अस्थाई तौर पर समस्या का हल किया जा रहा था। विवाद के चलते दोनों क्षेत्रों को पार्षदों को बुलाया गया है। आपसी सहमति बनने के बाद काम कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी