सड़क निर्माण रुकवाया, पार्षद का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, दक्षिण कानपुर : जूही के जालपा नगर में बिना नाली के बन रही सड़क को लोगों ने हंगामा कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 07:30 PM (IST)
सड़क निर्माण रुकवाया, पार्षद का पुतला फूंका
सड़क निर्माण रुकवाया, पार्षद का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, दक्षिण कानपुर : जूही के जालपा नगर में बिना नाली के बन रही सड़क को लोगों ने हंगामा कर इसका निर्माण बंद करा दिया। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद का पुतला जलाया गया।

वार्ड 35 जूही परमपुरवा के जालपा नगर में करीब 10 हजार की आबादी रहती है। यहां पर नालियां न होने से सीवर का पानी सड़कों पर बहता है। रविवार को परमपुरवा होकर गो¨वद नगर को जाने वाली सड़क निर्माण कार्य शुरू फिर हुआ था। हाकिम खान, बालम गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, मोहम्मद शमीम, रीता अग्रहरि समेत अन्य लोगों ने सीवर निकासी के लिए नालियां बनाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने सड़क निर्माण का मैटीरियल लेकर आए ट्रकों को घेर कर नारेबाजी करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के पहले यहां नालियां बनाई जाए नहीं तो सड़क बनाने का कोई मतलब नहीं। वहीं पार्षद रश्मि शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया गया।

मदरसा और स्कूल होने के बाद भी नहीं चेत रहे अफसर

स्थानीय लोगों का कहना है कि जालपा नगर की मुख्य सड़क के दोनों ओर नालियां नहीं बनी हैं। जिससे सीवर का पानी सड़कों पर भरा रहता है। यहीं पास में मदरसा, स्कूल, मस्जिद और मंदिर भी हैं। लोगों को सीवर के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी