कंपनी बाग में नहीं खोज पाए लीकेज

जागरण संवाददाता, कानपुर : कंपनी बाग चौराहे का लीकेज नासूर बन गया है। जलकल विभाग ने पिछले एक सप्ताह स

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 07:06 PM (IST)
कंपनी बाग में नहीं खोज पाए लीकेज
कंपनी बाग में नहीं खोज पाए लीकेज

जागरण संवाददाता, कानपुर : कंपनी बाग चौराहे का लीकेज नासूर बन गया है। जलकल विभाग ने पिछले एक सप्ताह से लीकेज ढूंढने को कंपनी बाग चौराहा खोद रखा है। खुले पड़े गढ्डे और फैली मिंट्टी में रोज वाहन चालक फंसते हैं। कई वाहन चालक मिंट्टी में फंसकर गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

जलकल की टीम पिछले एक सप्ताह से सीएसए गेट के सामने सड़क खोद रही है। बीच सड़क पर गढ्डे के कारण दिनभर वाहन फंसते रहते हैं। लीकेज के कारण बहते पानी के चलते फैली मिंट्टी कीचड़ में बदल गई है इसमें अब तक कई वाहन चालक रपटकर गिर चुके है। जलकल की तरफ से काम करा रहे अवर अभियंता रमेश चन्द्रा ने बताया कि पानी जहां से बह रहा है, वह स्थान मिल गया है। बुधवार सुबह खोदाई करके लीकेज पाइप को ठीक किया जाएगा।

लोहे के पाइप डालने को खोदाई बाकी

जल निगम भी कंपनी बाग चौराहा पर सीमेंट के पाइप हटाकर लोहे के पाइप डालने जा रहा है। इसके लिए अभी जल निगम भी चौराहे की खोदाई करने जा रहा है। फिलहाल जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है। जल निगम के परियोजना प्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि कंपनी बाग चौराहा पर बैराज से आ रहे मुख्य पाइप को जोड़ा जाना है।

विष्णुपुरी वालों को परेशानी

जल निगम द्वारा पहले ही विष्णुपुरी की तरफ की सड़क खोद दी गई है। कपनी बाग चौराहा से विष्णुपुरी जाने के लिए लोगों को घूमकर जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी