मेस का खाना खाकर सौ इंजीनिय¨रग छात्र बीमार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर के बारा गांव स्थित प्रभात इंजीनिय¨रग कालेज मे बुधवार दोपहर म

By Edited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 01:43 AM (IST)
मेस का खाना खाकर सौ इंजीनिय¨रग छात्र बीमार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर के बारा गांव स्थित प्रभात इंजीनिय¨रग कालेज मे बुधवार दोपहर मेस का खाना खाने के बाद करीब सौ छात्र-छात्राओं को उल्टी दस्त शुरू हो गए। कालेज प्रशासन ने बीमार छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें 16 गंभीर छात्र आईसीयू में भर्ती हैं। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अमले ने वहां पहुंचकर अपनी देखरेख में इलाज शुरू कराया।

प्रभात इंजीनिय¨रग कालेज में 365 छात्र व 30 छात्राएं हास्टल में रहते हैं। बुधवार दोपहर कालेज के मेस में कढ़ी, चावल, आलू-टमाटर की सब्जी व रोटी बनी थी। अंतिम राउंड में खाना खाने वाले करीब सौ छात्र-छात्राओं को अचानक उल्टी-दस्त शुरू हो गए। इससे कालेज परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। कालेज के निदेशक गौरव गुप्ता ने बीमार छात्र-छात्राओं को निजी वाहनों से विसायकपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सीएमओ डा. अनीता ¨सह, एसडीएम जयनाथ यादव, सीओ संजीव सिन्हा, तहसीलदार शंभुशरण भी अस्पताल पहुंच गए। सीएमओ ने बताया कि कालेज के छात्रों को फूड प्वाइज¨नग हुई है। एसडीएम सदर जयनाथ यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया खाना खराब होने के कारण छात्रों के बीमार होने की आशंका जताई गई है, घटना की जांच कराई जा रही है। अस्पताल प्रशासन को इलाज की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। अकबरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी को डाक्टरों की टीम के साथ अस्पताल में कैंप करने का निर्देश दिया गया है। कालेज निदेशक गौरव गुप्ता ने बताया कि मेस में बना खाना हास्टल में रहने वाले करीब तीन सौ छात्र खा चुके थे। बीमार होने वाले छात्रों ने आखिर में खाना खाया था। हो सकता है कि इस दौरान खाने में कुछ गिर गया हो, जिसकी जानकारी नहीं होने से ऐसी स्थितियां बन गईं। इसकी जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी