रमेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर बने कोषाध्यक्ष

कानपुर, जागरण संवाददाता: लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में रविवार को हुई मतगणना में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प

By Edited By: Publish:Mon, 15 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 15 Aug 2016 01:01 AM (IST)
रमेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर बने कोषाध्यक्ष

कानपुर, जागरण संवाददाता: लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में रविवार को हुई मतगणना में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश चौरसिया ने 139 वोट से जीत हासिल की। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार अवस्थी विजयी हुए।

रविवार को दूसरे दिन लायर्स एसोसिएशन हाल में मतों की गिनती की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश चौरसिया को 989 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी यदुनंदन सिंह को 850 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार अवस्थी ने 1405 मत लेकर बाजी मारी, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अश्विनी आनंद को कुल 785 वोट मिले। ऐसे ही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार शुक्ला 1085 मत लेकर विजयी रहे जबकि अनूप सचान 975 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी पद पर अजय शर्मा (1263 मत) विजयी रहे जबकि विकास सिंह 938 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर उपेंद्र सिंह भदौरिया 1225 मत पाकर विजयी हुए जबकि दूसरे स्थान पर नीरज कुमार अवस्थी रहे, जिन्हें 648 मत प्राप्त हुए।

एल्डर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि 4440 मतों में कुल 3067 मत पड़े, जिसमें 73 मतों को अवैध करार दिया गया। बताया कि 16 अगस्त को रिटर्निग अफसरों की बैठक होगी, जबकि 17 अगस्त को वरिष्ठ और कनिष्ठ पदों के लिए सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती होगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह कुशवाहा, विजय नारायन सिंह सेंगर, शिव प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी, रवीन्द्र मिश्रा, प्रेम चंद्र, रवीन्द्र अवस्थी आदि मौजूद रहे। उधरयंग लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री रतन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निष्पक्ष चुनाव कराने पर एल्डर कमेटी को बधाई दी गई। राजेश यादव, समीर मिश्रा, मनोज निगम, आदर्श सक्सेना, देवेंद्र शर्मा, सुशील तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी