शतरंज के गुर सिखाने पहुंचे ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद

कानपुर, जागरण संवाददाता : आईआईटी के दीक्षा समारोह में शिरकत करने के लिए भारत के पहले ग्रांड मास्टर व

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 01:30 AM (IST)
शतरंज के गुर सिखाने पहुंचे ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद

कानपुर, जागरण संवाददाता : आईआईटी के दीक्षा समारोह में शिरकत करने के लिए भारत के पहले ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद देर शाम पत्नी के साथ पहुंचे। मंगलवार को समारोह के दौरान उन्हें डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के बाद वे छात्रों से मिलेंगे और शतरंज पर अपना एक लेक्चर भी देंगे। इसके अलावा वह छात्रों के सामने शतंरज का डेमो भी देंगे।

ग्रांड मास्टर को पिछले वर्ष 48वें दीक्षा समारोह के दौरान यह उपाधि प्रदान की जानी थी लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ पाए थे। इस साल उन्हें वह उपाधि दी जा रही है। करीब पंद्रह वर्ष की उम्र में वे इंटरनेशनल मास्टर का खिताब अर्जित करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। देर शाम कैंपस पहुंचकर उन्होंने हास्टल, स्पोर्ट्स ग्राउंड समेत अन्य चीजों को देखने में अपना वक्त गुजारा। साथ ही देर शाम नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. अरविंद पनगड़िया भी समारोह में शिरकत आईआईटी पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी