सोशल साइट्स पर दिखावा पड़ सकता महंगा

शिवा अवस्थी//जागरण संवाददाता, कानपुर : अब सोशल साइट्स पर महंगी गाड़ियों, देश-विदेश की सैर, होटल-रेस्त

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 08:01 PM (IST)
सोशल साइट्स पर दिखावा पड़ सकता महंगा

शिवा अवस्थी//जागरण संवाददाता, कानपुर : अब सोशल साइट्स पर महंगी गाड़ियों, देश-विदेश की सैर, होटल-रेस्तरांमें खान-पान के फोटो लोड करना महंगा पड़ सकता है। आयकर की इन पर पैनी निगाह है। फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, मैसेंजर, ईमेल समेत अन्य तकनीकी माध्यमों की मानीट¨रग में कर चोरी में लिप्त तमाम करदाताओं से संबंधित चौंकाने वाले तथ्य मिलने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है।

देश में सवा अरब का आंकड़ा पार कर चुकी आबादी में महज 14 करोड़ लोग पैनकार्ड धारक हैं। इनमें भी 30 से 35 फीसद रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नया कदम उठाया है। आयकर अफसरों को खास साफ्टवेयर के जरिए सोशल साइट्स पर सक्रिय ऐसे लोगों की पड़ताल का जिम्मा सौंपा है, जिनकी लाइफ स्टाइल वक्त के साथ तेजी से बदली है। फेसबुक वॉल पर महंगे दोपहिया व चारपहिया वाहनों, लाइफ स्टाइल समेत बहुमंजिली इमारतों के फोटो हैं। इनकी मानीट¨रग चौबीस घंटे शुरू कराई गई है।

----

इन पहलुओं पर भी नजर

-बैंक खाते में प्रतिदिन जमा निकासी

-अचल संपत्ति की नकद खरीद-बिक्री

-सोने के आभूषण की खरीदारी

-बाजार में महंगे सामान की खरीद

-होटल-रेस्तरां में 50 हजार तक बिल

-बार-बार हवाई यात्रा

------

इन बिंदुओं पर भी जांच

-दाखिल रिटर्न में कमी व अधिकता

-दी गई जानकारियों में फर्क मिलना

-रिटर्न दाखिल करने में क्रम का टूटना

-विभागीय पड़ताल में अनियमितता

-घोषित व असली कमाई में अंतर

-घाटे का हवाला देकर टैक्स न देना

------

खोजी नेटवर्क से अफसर सक्रिय

सोशल साइट्स के साथ ही खोजी नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर चोरी ढूंढ़ने में किया जा रहा है। इसके लिए अफसरों की विशेष टीमें सक्रिय की गई हैं। ये ऐसे लोगों के आंकड़े जुटाकर ब्योरा तैयार कर रहे हैं।

-------

इनका कहना है

अधिकांश लोग सोशल साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और निजी जानकारियां शेयर करते हैं। इसलिए ये आयकर विभाग को आसान जरिया मिला है।

-सीए धर्मेद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ कर विशेषज्ञ

------

करदाता बढ़ाने के लिए आयकर नए-नए तरीके खोज रहा है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को दायरे में लिया गया है। आने वाले वक्त में आयकर चोरी करना बड़ी मुसीबत बनेगी।

-संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कर सलाहकार

chat bot
आपका साथी