मुफ्त मोबाइल सिम में बुरे फंसे रेलकर्मी

कानपुर, जागरण संवाददाता: फ्री का सिम है जितना चाहो बात करो, शायद यही सोच अधिकारियों, कर्मियों, ट्रेन

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 07:24 PM (IST)
मुफ्त मोबाइल सिम में बुरे फंसे रेलकर्मी

कानपुर, जागरण संवाददाता: फ्री का सिम है जितना चाहो बात करो, शायद यही सोच अधिकारियों, कर्मियों, ट्रेन चालकों व गार्ड ने मोबाइल से खूब बातें की होंगी और जब बिल आया तो सबके होश उड़ गए। एक साल का बिल करीब एक लाख रुपये से अधिक आया। इस तरह से चार साल का करीब चार से पांच लाख रुपये भुगतान करना होगा। रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि इसका भुगतान वेतन से करना होगा।

देश भर मे रेलवे ने अधिकारियों, चालकों व गार्ड, बाबू, अभियंताओं, सुपरवाइजर, लोको इंस्पेक्टर समेत करीब 1 लाख 25 हजार रेल कर्मियों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराए हैं। इसी क्रम में उत्तर मध्य जोन के करीब 6,000 और कानपुर मंडल में करीब 730 रेल अधिकारियों, कर्मियों, चालकों, गार्ड को भी चार वर्ष पूर्व मोबाइल सिम दिए गए। प्रत्येक जोन और मंडल के अलग अलग सिरीज के नंबर थे। इसमें रेलवे अधिकारी-कर्मियों से सिरीज (सीओजी) पर मुफ्त बात हो सकती है। चालकों को 300 रुपये प्रति माह तक बात करने की छूट है लेकिन अब जब चालकों, गार्ड के पास बिल आए तो हड़कंप मच गया।

-----------

कानपुर में इनके पास मोबाइल

ø मेल चालक 47, पैसेंजर चालक 87, मालगाड़ी चालक 164, लोको पायलट 37, गार्ड लगभग 248, अतिरिक्त चालक 17 के अलावा 100 रेल अधिकारियों के पास ये सेवा है। इनके अलावा राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, गरीब रथ के करीब 30 चालक अतिरिक्त हैं। ये आंकड़े घट-बढ़ भी सकते हैं।

-----------------

30 पैसे प्रति मिनट में फंसे

रेल कमियों को ये पता था कि सिरीज और 300 कॉल छूट के बाद जितना भी अतिरिक्त बात करेंगे, उनकी दर प्रति मिनट 30 पैसे होगी लेकिन अब बिल में 1.30 रुपये प्रति मिनट तक भुगतान करने के निर्देश हैं।

----------------

भुगतान तो करना होगा

रेलवे के सिरीज नंबर पर सभी कालें मुफ्त हैं लेकिन प्राइवेट काल करने पर कुल 200 रुपये की छूट है। उसके बाद जितना बात करेंगे, उतने बिल का भुगतान संबंधित कर्मी को वेतन से करना होगा।

- विजय कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य जोन

chat bot
आपका साथी