शिफ्ट हो रहा मानसून, सर्दी व गर्मी में हो रही बारिश

कानपुर, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश शिफ्ट हो रही है। जून से अगस्त माह के मध्य ज

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 07:10 PM (IST)
शिफ्ट हो रहा मानसून, सर्दी व गर्मी में हो रही बारिश

कानपुर, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश शिफ्ट हो रही है। जून से अगस्त माह के मध्य जो बारिश होनी चाहिए, उससे आधी भी नहीं हो रही है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के दशकीय आधार पर सामान्य वर्षा से तुलनात्मक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

शहर की बात करें तो यहां अप्रैल व मई माह में 24.8 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए जबकि इस वर्ष अब तक 31.8 मिमी बारिश हो चुकी है। यह गर्मी की बारिश कहलाती है। मानसून शिफ्ट होने का यह सटीक उदाहरण है। सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा.अनिरुद्ध दुबे बताते हैं कि जब इसका अध्ययन किया गया कि मानसूनी बारिश का पानी जा कहां रहा है तो यह सामने आया कि अप्रैल व मई के अलावा जनवरी व फरवरी के महीने में भी औसत से अधिक बारिश हो रही है। जो कि मानसूनी बारिश का पानी है। दूसरे दशक (2011-15) में जाड़े व गर्मी की बारिश बढ़ी है। शहर में पिछले वर्ष 774.5 मिमी आंकी गई मानसूनी बारिश की बजाय 304 मिमी बारिश ही हो पाई थी जबकि औसत बारिश की मात्रा 766 मिमी होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी