गंगा में गिरते नालों पर उमा भारती ने साधी चुप्पी

कानपुर, जागरण संवाददाता : जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गंगा सफाई को लेकर

By Edited By: Publish:Wed, 30 Mar 2016 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 30 Mar 2016 10:23 PM (IST)
गंगा में गिरते नालों पर उमा भारती ने साधी चुप्पी

कानपुर, जागरण संवाददाता : जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गंगा सफाई को लेकर पूछे गए प्रश्न पर चुप्पी साध ली। पश्चिम बंगाल जा रहीं उमा भारती बुधवार देर रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। उनसे पूछा गया कि गंगा में गिरने वाले नाले उसे प्रदूषित कर बैक्टीरिया बढ़ा रहे हैं तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। शहर में बह रही गंगा की सफाई को लेकर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है जिसके चलते गंगा में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

गंगा सफाई को लेकर शहर के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश जारी कर चुकीं उमा भारती ने इससे जुड़े किसी भी प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के गिरने का कारण क्या भाजपा है तो उन्होंने कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है बल्कि कांग्रेस खुद खोदे हुए गड्ढे में गिरी है। कांग्रेस ने इतने गड्ढे खोद रखे हैं कि उत्तराखंड में सरकार का गिरना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। स्टेशन पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी, सुरेश अवस्थी, पुष्पेंद्र शुक्ला, विवेकशील शुक्ला, प्रकाश शर्मा, राजेश तिवारी ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी