छज्जा गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, छोटा भाई गंभीर

कानपुर, जागरण संवाददाता: बिठूर में भवन निर्माण के दौरान तोड़ा जा रहा छज्जा रास्ते से गुजर रहे बच्चों

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:24 AM (IST)
छज्जा गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, छोटा भाई गंभीर

कानपुर, जागरण संवाददाता: बिठूर में भवन निर्माण के दौरान तोड़ा जा रहा छज्जा रास्ते से गुजर रहे बच्चों पर जा गिरा। घटना में बड़े भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण ने मलबे में दबे छोटे भाई को निकालकर कल्याणपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

होरा कछार के नंगापुरवा गांव निवासी अरुण राजपूत मजदूरी करते हैं। उनका बड़ा बेटा छह वर्षीय अक्षय पास के पब्लिक स्कूल का छात्र था जबकि छोटा बेटा जतिन गांव के आंगनबाड़ी में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह अक्षय छोटे भाई को आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ने जा रहा था। रास्ते में देवीगुलाम के घर पड़ता है। भवन निर्माण के चलते चार-पांच मजदूर उनके मकान का छज्जा तोड़ रहे थे। छज्जे का मलबा नीचे से गुजर रहे अक्षय व जतिन के ऊपर आ गिरा जिसमें दबकर अक्षय की मौके पर मौत हो गयी, जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने जतिन को कल्याणपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर संजय मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर देवीगुलाम के पुत्र वंशी राजपूत और मजदूर कमलेश खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

------------

लापरवाही से टूटी राम-लखन की जोड़ी

छज्जा तोड़ते समय आसपास बैरीकेडिंग कर देते या चेतावनी के लिहाज से किसी को खड़ा कर देते तो ये हादसा नहीं होता।

-----------------

साथी की मौत से सुबकते रहे मासूम

अक्षय की मौत पर उसके दोस्त लक्ष्य शुक्ला, कुनाल, यशवर्धन सहित कई बच्चे उसके घर पहुंचे और घंटों सुबकते रहे।

chat bot
आपका साथी