आतंकी घटना पर उबाल, फूंके पुतले

कानपुर, जागरण संवाददाता : रविवार को पंजाब में आतंकी घटना पर शहर में कांग्रेसियों के साथ सामाजिक संगठ

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 09:56 PM (IST)
आतंकी घटना पर उबाल, फूंके पुतले

कानपुर, जागरण संवाददाता : रविवार को पंजाब में आतंकी घटना पर शहर में कांग्रेसियों के साथ सामाजिक संगठन भी भड़क उठे। कई जगह पुतले फूंकने के साथ नारेबाजी हुई।

उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. शैलेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में काली मठिया चौराहा शास्त्रीनगर में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। महासचिव श्री दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार कामकाज में अक्षम है। सुरक्षा व्यवस्था में बेहद लचर रवैया अख्तियार किया जा रहा है। डॉ. आरके जगत, विनोद सिंह, जफर अहमद खान, वीके सिंह, राम सनेही कमल व अमित मिश्र थे। नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी महासचिव विकास अवस्थी की अगुवाई में बर्रा में आतंकवाद का पुतला जलाया गया। सूर्या बाजपेई, संगीत तिवारी, मोहित दीक्षित, वैभव दीक्षित, प्रांशु सिंह थे। नगर ग्रामीण कांग्रेस विचार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने शहीद स्थल मोतीझील में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। राजेश राजपूत, विकास अवस्थी, प्रांशु ठाकुर, राजेश राजपूत, रमा दुबे, राहुल दीक्षित थे। वहीं, गोविंद नगर युवा सिख पंजाबी संगठन ने रोमी सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला गोविंद नगर में फूंका। रोमी ने कहा, केंद्र सरकार हर मोर्चे में फेल हो चुकी है। यहां मनीष मल्होत्रा, सिमरन भल्ला, शुभम, सैबी, शीबू, लवी सिंह, गौरव मल्होत्रा, लव जोत सिंह, विक्रम, गगनदीप व रवि नीत सिंह थे।

पाक पीएम का पुतला फूंका

पंजाब गुरुदासपुर में आतंकी हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवनाथ नारायण शुक्ला के नेतृत्व में रामादेवी चौराहे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का कहना था कि भारत सरकार को पाकिस्तान को इस घिनौनी हरकत के लिये करारा जवाब देना चाहिये। इस मौके पर श्याम सिंह, सतपाल सिंह, चेतन वर्मा, अजीत शर्मा व संतोष वर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी