बरेली के ध्यानार्थ) ट्रेन की चपेट में आकर बीमा एजेंट की मौत

कानपुर : कल्याणपुर क्षेत्र में बीमा एजेंट की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बरेली जनपद के इज्जत

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 08:56 PM (IST)
बरेली के ध्यानार्थ) 
ट्रेन की चपेट में आकर बीमा एजेंट की मौत

कानपुर : कल्याणपुर क्षेत्र में बीमा एजेंट की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

बरेली जनपद के इज्जत नगर कैलाशपुरम निवासी लालता प्रसाद मौर्य (40) एक बीमा कंपनी में एजेंट थे। उन्होंने दलहन अनुसंधान के पास बने रेलवे क्वार्टर निवासी भूपेंद्र यादव और रामप्रसाद प्रजापति का बीमा किया था। सोमवार सुबह लालता प्रसाद बीमा की रसीद देने यहां आए थे। वापसी में भूपेंद्र यादव ने आवाज देकर उन्हें चाय पीने को बुलाया। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी फर्रुखाबाद पैसेंजर आ गई जिसे वह नहीं देख सके। ट्रेन की चपेट में आने से लालता प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बड़े भाई महेश ने बताया कि लालता प्रसाद बरेली मंडल के शीर्ष बीमा एजेंटों में एक थे।

chat bot
आपका साथी