कब होगा साढ़े नौ लाख की लूट का खुलासा

कानपुर, जागरण संवाददाता: वीआईपी रोड पर एसके इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजर के साथ हुई साढ़े नौ लाख की लूट

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:27 PM (IST)
कब होगा साढ़े नौ लाख की लूट का खुलासा

कानपुर, जागरण संवाददाता: वीआईपी रोड पर एसके इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजर के साथ हुई साढ़े नौ लाख की लूट के मामले में कोतवाली पुलिस 15 दिन बाद लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी है। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हुए, तमाम दावे किए गए। इसके बावजूद घटना का आज तक खुलासा नहीं हो सका है।

एसके इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजर विनोद कंपनी के कार चालक चंद्रभान यादव के साथ सात मई को आईसीआईसीआई बैंक से कर्मचारियों के वेतन के रुपये निकालने गए थे। विनोद के अनुसार उन्होंने बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकाले। वह कंपनी से छह लाख रुपये पहले से ही लेकर गये थे, उन्हें केनरा बैंक में जमा करना था। वह बैंक के बाहर उतरे तभी काली पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। कंपनी के मालिक ने कोतवाली थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद एसएसपी ने सीओ कोतवाली के निर्देशन में इंस्पेक्टर कोतवाली, एसओ ग्वालटोली और एसओ हरवंश मोहाल को खुलासे के लिए लगाया था।

शुक्लागंज के दीपक मिश्रा पर लूट का शक

पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स शुक्लागंज निवासी शातिर लुटेरा दीपक मिश्रा से मिलता जुलता है। उसने शुक्लागंज निवासी साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। दीपक डेढ़ माह पहले हरवंश मोहाल थाने से लूट के एक मामले में जेल गया था। वर्तमान में वह जमानत पर है। सीओ कोतवाली जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी