घर में पुताई करने आए मजदूरों ने डाला डाका

कानपुर, जागरण संवाददाता : चकेरी थानाक्षेत्र के शिवकटरा निवासी निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर अभिलाष च

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 04:57 AM (IST)
घर में पुताई करने आए  मजदूरों ने डाला डाका

कानपुर, जागरण संवाददाता : चकेरी थानाक्षेत्र के शिवकटरा निवासी निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर अभिलाष चौधरी के यहां डकैती की वारदात में पुलिस को घर में पुताई करने आने वाले मजदूरों पर शक है। जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि बदमाशों को मकान की पूरी जानकारी थी। इसके चलते ही मकान के प्रथम तल पर रहने वाले किरायेदार को घटना की भनक तक नहीं लगी। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों को उठाया है।

अभिलाष की शादी की तैयारी के लिये एक माह पूर्व मकान की रंगाई पुताई करायी गयी थी। माना जा रहा है कि काम करने आने वाले मजदूरों को मकान के बारे में पूरी जानकारी थी। बदमाशों का चेहरा ढके होना और खिड़की की ग्रिल निकालने के बाद कांच का शीशा हटाकर घर में दाखिल होना भी इसी तरफ इशारा कर रहा है। बदमाशों को पता था कि शादी की तैयारी के कारण घर में जेवरात के साथ ही नकदी भी मिल जायेगी। यही नहीं, बदमाशों ने घर के पांच कमरों में केवल उसी कमरे में लूटपाट की जहां माल रखा था, बाकी चार कमरों में वह गये नहीं। घटना से एक दिन पूर्व ही अभिलाष की मां कमला देवी बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर लाई थीं। वह रोते हुए बोली कि क्या पता था कि लुटने के लिए रुपये निकाले हैं। उन्होंने भी मजदूरों पर ही शक जताया है। चकेरी इंस्पेक्टर कमल यादव ने बताया शक के आधार पर पांच मजदूरों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी