कानपुर से इलाहाबाद तक लीजिए सिक्सलेन का मजा

कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर से इलाहाबाद फोरलेन के सिक्सलेन करने की तैयारी अंतिम चरण में है। छह

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 05:06 AM (IST)
कानपुर से इलाहाबाद तक लीजिए सिक्सलेन का मजा

कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर से इलाहाबाद फोरलेन के सिक्सलेन करने की तैयारी अंतिम चरण में है। छह अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरु कराया जाएगा। दूसरी तरफ डीपीआर तैयार होते ही भूमि अधिग्रहण का काम पहले से ही शुरु किया जा चुका है। इसके बनने से जाम से राहत के साथ सफर करने वाले समय भी कम लगेगा।

कानपुर से इलाहाबाद तक हाईवे के फोर से सिक्सलेन करने में करीब 16 सौ करोड़ रुपये की लागत आ रही है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने भी मार्ग को छह लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रस्ताव पर भू अध्याप्ति विभाग ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ विरोध के बीच भू-अधिग्रहण प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया है। एनएचएआई ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। चार से छह लेन करने को छह अप्रैल को टेंडर पड़ेंगे। माह के अंतिम तक कार्यदायी कंपनी तय होते ही काम शुरु करने की तैयारी में है।

'कानपुर से इलाहाबाद हाईवे सिक्सलेन करने की कवायद शुरु कर दी गई है। टेंडर पूल होते ही काम शुरु कर दिया जाएगा।'- नवीन मिश्र, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

chat bot
आपका साथी