बारिश में खतरनाक हो गयी सड़कें

कानपुर, जागरण संवाददाता: बेमौसम बारिश से शहर में सड़कें खतरनाक हो गयी है। मिंट्टी कीचड़ में बदलने से क

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 07:54 PM (IST)
बारिश में खतरनाक हो गयी सड़कें

कानपुर, जागरण संवाददाता: बेमौसम बारिश से शहर में सड़कें खतरनाक हो गयी है। मिंट्टी कीचड़ में बदलने से कई वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो गए। गली पिट व नाली चोक होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सड़क बनी मुसीबत

चुन्नीगंज, फूलबाग से शुक्लागंज, परेड, विष्णुपुरी, बर्रा, मकरावर्टगंज, किदवईनगर, रावतपुर से वीआईपी रोड, सीसामऊ से जवाहर नगर समेत कई इलाकों में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। बेमौसम व तेज बारिश के चलते गढ्डों में पानी भर गया व आस-पास फैली मिंट्टी गीली होने के कारण दलदल हो गया। इसमें कई वाहन सवार फिसलकर गिरने से चुटहिल हो गए। सनिगवां, गणेश नगर, भाभा नगर समेत कई इलाकों में सड़क मोटरेबुल न होने के कारण कीचड़ में बदल गयी। पानी भरने से कई जगह गढ्डे हो गए।

नहर पंट्टी किनारे बने मकानों में घुसा पानी

18 घंटे की बरसात ने नहर सफाई की पोल खोल दी। साकेतनगर, गोविंदनगर व नौबस्ता में नहर ओवर फ्लो हो गई। नहर पंट्टी पर बने मकानों में पड़ी दरारों से पानी घरों में घुसने लगा। वहीं कहीं-कहीं पर पानी सड़क पर आ गया। इससे एक बार फिर लोगों में नहर की सफाई को लेकर आक्रोश के सुर फूट ने लगे है।

होलिका को डाली मिंट्टी बनी कीचड़

होलिका के लिए डाली गयी मिंट्टी कीचड़ में बदल गयी है। होलिका लगाने के लिए चौराहों पर लकड़ी रखने के लिए मिंट्टी डाली गयी है इसके चलते वह कीचड़ में बदल गयी। अशोक नगर, जवाहर नगर, शास्त्रीनगर, काकादेव समेत कई जगह डाली गयी मिंट्टी पूरी सड़क में फैल गयी।

गलियों में भरा पानी

गली पिट चोक होने से कई इलाकों में पानी भर गया। मोतीझील, सर्वोदय नगर, जूही डिपो रोड, गांधीनगर, फजलगंज, निजाम चौराहा से यशोदानगर को जाने वाली रोड, चावला मार्केट से दुर्गा मंदिर को जाने वाली रोड, जूही खलवा पुल वाली रोड, नौबस्ता बसंत विहार रोड, केशवनगर ड्ब्ल्यू ब्लाक नहर पटरी वाली रोड, कर्रही रोड, साकेत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया।

टाइल्स व बालू ने रोका रास्ता

सड़क व फुटपाथ बनाने के लिए ठेकेदार ने सड़क पर ही गिंट्टी,बालू व टाइल्स रख दी है। इसके चलते लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। रविवार को बारिश ने और मुसीबत बढ़ा दी। ।

करोड़ों के कामों पर ब्रेक

शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के कामों पर ब्रेक लग गया। सड़क के काम पहले ही धीमे हो रहे थे अब बारिश से रुक गए।

नहीं उठा कूड़ा

काकादेव, रावतपुर, आवास विकास कल्याणपुर, बर्रा, किदवईनगर समेत कई इलाकों में बारिश के चलते कूड़ा नहीं उठा। इसके चलते बजबजा रही गंदगी से उठती सड़ांध के चलते लोगों का सांस लेना दूभर हो गया।

chat bot
आपका साथी