28 फीसद ने छोड़ी टीजीटी परीक्षा

कानपुर, जागरण संवाददाता: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शि

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 11:41 PM (IST)
28 फीसद ने छोड़ी टीजीटी परीक्षा

कानपुर, जागरण संवाददाता: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा 28 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा की सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा 13 केंद्रों पर आयोजित हुई जिसमें 6649 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। दोपहर दो बजे से हुई दूसरी पाली की परीक्षा 20 केन्द्रों पर हुई जिसमें 10277 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। डीआईओएस शिव पूजन पटेल ने बताया कि सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। सभी केन्द्रों ने परीक्षा कक्षों की वीडियोग्राफी भी करवाई है।

chat bot
आपका साथी