ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा, यात्रियों को पीटा

कानपुर, जागरण संवाददाता: टीजीटी और राजस्व निरीक्षक पद के लिए परीक्षा देने आए हजारों परीक्षार्थियों क

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 11:40 PM (IST)
ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा, यात्रियों को पीटा

कानपुर, जागरण संवाददाता: टीजीटी और राजस्व निरीक्षक पद के लिए परीक्षा देने आए हजारों परीक्षार्थियों की भीड़ ने ट्रेनों के एसी कोच तक कब्जा कर लिया। उन्होंने सेंट्रल स्टेशन पर भी हंगामा किया जिससे दुकानदार अपनी कैंटीन बंद करके भाग खड़े हुए। परीक्षार्थियों ने आरक्षण कराए यात्रियों को भी पीटा, जिससे तमाम यात्रियों को अपनी यात्रा रद करानी पड़ी।

रविवार को टीजीटी एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शहर आए थे। रात से ही परीक्षार्थियों की भीड़ सेंट्रल स्टेशन पर थी। रविवार शाम पांच बजे परीक्षा छूटते ही सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ गई। आगरा जाने वाली इंटरसिटी के कोच यात्रियों ने भीड़ के मद्देनजर लखनऊ से ही बंद कर लिए थे। ये ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल पहुंची तो परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और आरक्षण कराए यात्रियों की पिटाई भी की। ऐसे ही सायं 6 बजे सिटी साइड में टिकटघर पर बिना लाइन टिकट ले रहे परीक्षार्थियों का विरोध यात्रियों ने किया तो परीक्षार्थियों ने कई यात्रियों को धुन दिया। इससे तमाम यात्रियों को टिकट नहीं मिल सका। सेंट्रल पर देर रात दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों ने एसी कोच तक कब्जा कर लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने किसी तरह एसी कोच में घुसे परीक्षार्थियों को समझाकर उतारा।

chat bot
आपका साथी