कृष्णानगर में डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर लूट

कानपुर, जागरण संवाददाता : कोहरे का फायदा उठाकर चकेरी थाने के कृष्णानगर में रविवार रात सरकारी डॉक्टर

By Edited By: Publish:Sun, 28 Dec 2014 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Dec 2014 11:33 PM (IST)
कृष्णानगर में डॉक्टर दंपती  को बंधक बनाकर लूट

कानपुर, जागरण संवाददाता : कोहरे का फायदा उठाकर चकेरी थाने के कृष्णानगर में रविवार रात सरकारी डॉक्टर के घर में घुसे तीन बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख का माल लूट लिया। डॉक्टर को घायल कर दंपती को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने आराम से लूटपाट की और जाते समय बाहर से दरवाजा बंद कर गए।

कृष्णानगर स्थित पीएचसी दयाल दास एलोपैथिक अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष प्रकाश तिवारी अस्पताल से लगे सरकारी आवास में ही रहते हैं। परिवार में पत्नी अपर्णा के अलावा तीन वर्षीय पुत्री नित्या व छह माह की पुत्री नव्या है। रविवार रात साढ़े आठ बजे घने कोहरे के बीच तीन बदमाश डॉक्टर के आवास पर पहुंचे और पेट दर्द की शिकायत की। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने ने तमंचे की बट सिर पर मारकर उन्हें लहुलुहान कर दिया। इसके बाद अंदर कमरे में ले जाकर पत्नी के साथ कुर्सी में मफलर से बांध दिया। बदमाशों ने दंपती के मुंह पर टेप भी लगा दिया। करीब 15 मिनट तक बदमाश अलमारी से माल लूटने के बाद बाहर से दरवाजे में कुंडी लगाकर भाग निकले। डॉक्टर ने प्रयास कर किसी तरह खुद को बंधनमुक्त कराया और शोर मचाकर लोगों को एकत्र किया तब दरवाजा खुल सका। लूट की सूचना पर एसपी पूर्वी प्रभाकर चौधरी व सीओ कैंट पवित्र मोहन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। डॉक्टर ने बताया कि लुटेरे नई उम्र के थे। वह एक लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी के साथ 10 हजार रुपये नकदी, एक टैबलेट, कैमरा व मोबाइल लूट ले गये हैं। क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताया कि दो माह में लूट की यह चौथी घटना है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। चकेरी एसओ आलोक यादव ने बताया तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी